Posts tagged with "उद्धार और पूर्ण उद्धार"



प्रभु यीशु ने इंसान के पापों को क्षमा कर दिया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इंसान के कोई पाप ही नहीं हैं। इसका मतलब ये नहीं कि इंसान को उसके पापों के नियंत्रण से आज़ादी मिल गई या वो पवित्र हो गया है।
जब हम प्रभु के विश्वासियों के पाप क्षमा कर दिये जाते हैं, तो क्या हम शुद्धि प्राप्त कर लेते हैं?
अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय का कार्य कैसे मनुष्‍य को शुद्ध करता और बचाता है?
बहुत से लोगों का मानना है कि प्रभु यीशु में विश्वास करके वे अपने पापों से दोषमुक्त हो जाते हैं, कि वे अपनी आस्था के माध्यम से बचा लिए जाते हैं
परमेश्वर का उद्धार मनुष्यों द्वारा आपस में एक-दूसरे को बचाने से अलग है; यह अमीरों द्वारा गरीबों को दी जाने वाली धन-सम्बन्धी राहत नहीं है, यह डॉक्टरों द्वारा रोगियों पर किया गया कार्य जैसे कि घायलों का इलाज और मरने वालों को बचाना नहीं है, और यह धर्मार्थ संगठनों या समाज-सेवी लोगों का कर्म नहीं है।