Hindi Christian Movie "परमेश्‍वर का नाम बदल गया है?!" क्लिप 1 - क्या बाइबल के वचनों के अलावा परमेश्वर के और भी कोई वचन हैं?

Hindi Christian Movie "परमेश्‍वर का नाम बदल गया है?!" क्लिप 1 - क्या बाइबल के वचनों के अलावा परमेश्वर के और भी कोई वचन हैं?

 

बाइबल कहता है, "जो सिंहासन पर बैठा था, मैंने उसके दाहिने हाथ में एक पुस्तक देखी जो भीतर और बाहर लिखी हुई थी, और वह सात मुहर लगाकर बन्द की गई थी" (प्रकाशितवाक्य 5:1)। (© BSI) "जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है। जो जय पाए, उस को मैं गुप्‍त मन्ना में से दूँगा" (प्रकाशितवाक्य 2:17)। (© BSI) बाइबल के अनुसार, जब अंत के दिनों में प्रभु वापस आयेंगे, तो वे पुस्तक खोलेंगे, सातों मुहरों को तोड़ेंगे और मनुष्य को छुपा हुआ मन्ना देंगे। लेकिन धार्मिक वर्गों के ज़्यादातर पादरी और एल्डर्स मानते हैं कि परमेश्वर के सभी वचन बाइबल में दर्ज हैं और बाइबल के वचनों के अलावा परमेश्वर के दूसरे कोई वचन नहीं हैं। क्या ऐसी सोच सत्‍य के अनुरूप है? क्या बाइबल के वचनों के अलावा वाकई परमेश्वर के दूसरे कोई वचन नहीं हैं? यह लघु वीडियो आपके लिए इन सवालों के जवाब ढूँढ़ेगा।

 

हिंदी बाइबल स्टडी—जीवन की सर्वोत्तम रोटी—आप तक नयी जानकारी लाना

 

Write a comment

Comments: 0