· 

मैं पाप से बचने का एक मार्ग पा लिया है

रमादी, फिलिपीन्स

 

एक ऐसी ईसाई होने के नाते जिसने वर्षों से प्रभु पर विश्वास किया है, मैंने अक्सर पादरियों को उनके उपदेशों के दौरान यह कहते सुना है कि, "हम जैसे विश्वासियों को हमारे पापों से छुटकारा मिल चुका है और हम क्षमा पा चुके हैं। जब प्रभु वापस आयेंगे तो वह हमें सीधे स्वर्ग के राज्य में ले जायेंगे।" लेकिन जब मैं अधीर होकर प्रभु यीशु के लौटने और उनके द्वारा स्वर्ग के राज्य में ले जाये जाने की प्रतीक्षा कर रही थी, तब कुछ ऐसा हुआ जो मेरे लिए विशेष रूप से दर्दनाक और उलझन में डालने वाला था।

 

विश्वासी बनने के बाद, भले ही मैं अक्सर पवित्रशास्त्र पढ़ती थी, प्रार्थना करती, और सभाओं में भाग लेती थी, मेरे लिए असमंजस की बात यह थी कि मैं अक्सर अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन में प्रभु की शिक्षाओं का पालन करने में स्वयं को असमर्थ पाती थी। मैं अच्छी तरह से जानती थी कि प्रभु ने हमें अपने पड़ोसी को खुद के समान प्यार करने और दूसरों को सात गुना सत्तर बार माफ करने का निर्देश दिया है, लेकिन हर बार जब मेरे पति मेरी बात नहीं मानते थे या मेरे आस-पास कोई व्यक्ति ऐसा काम करता जो मुझे पसंद नहीं है, तो मैं बस गुस्से से पागल सी हो जाती थी। हालाँकि मुझे गलती व पश्चाताप का एहसास होता था और मैं अक्सर प्रभु से प्रार्थना करती और पापस्वीकार करती थी, लेकिन जब भी मुझे इसी तरह की किसी अन्य स्थिति का सामना करना पड़ता था, तो इन सबके बावजूद मैं अपने आप को नियंत्रित कर ही नहीं पाती थी। इसके अलावा, मैं दुनिया के रुझानों द्वारा लुभाए जाने और आकर्षित होने के मोह से जीत नहीं पाती थी—मैं हमेशा सांसारिक प्रवृत्तियों का अनुसरण करती थी। मैं हमेशा सुंदर कपड़े और मेकअप के लिए आसक्त रहती और बाज़ार के सामान देखने और खरीदने के बारे में लगातार सोचती रहती थी। मेरा दिल पूरी तरह से भौतिक सुखों में डूब गया था और मैं अपने भक्तिमय कार्यों या पवित्रशास्त्र को पढ़ने से ज़्यादा समय उस तरह के कार्यों में लगाती थी। कुछ समय बाद, मैं उस बिंदु पर पहुँच गयी जहाँ मेरी बाइबल पढ़ने की इच्छा निरंतर कम होने लगी, और मैं कलीसिया की सेवाओं में जाने की भी बहुत इच्छुक नहीं थी। मुझे पता था कि प्रभु इस तरह का व्यवहार पसंद नहीं करते हैं, इसलिए मैं पतन के उस रास्ते पर बढ़ना जारी नहीं रखने के प्रयास में, स्वयं को बाइबल पढ़ने और ऑनलाइन प्रवचन ढूंढने के लिए मजबूर करने लगी। भले ही मैं अपनी योजना पर अड़ी हुई थी, लेकिन मैं दिल से इसका आनंद नहीं ले रही थी, और मेरा जीवन प्रभु के वचनों से दूर होता चला गया। इस बारे में मैंने अपनी कलीसिया के दोस्तों से बात की, लेकिन सभी ने बस यही कहा कि जब तक मैं ज़्यादा प्रार्थना करती रहूंगी, प्रभु मुझ पर दया और प्रेम दिखाएंगे, वह मेरे पाप क्षमा करेंगे। मुझे उनके उत्तरों से कोई राहत नहीं मिली क्योंकि बाइबल में बहुत स्पष्ट रूप से बताया गया है: "सबसे मेल मिलाप रखो, और उस पवित्रता के खोजी हो जिसके बिना कोई प्रभु को कदापि न देखेगा" (इब्रानियों 12:14)। "क्योंकि सच्‍चाई की पहिचान प्राप्‍त करने के बाद यदि हम जान बूझकर पाप करते रहें, तो पापों के लिये फिर कोई बलिदान बाकी नहीं" (इब्रानियों 10:26)। यदि सभी के कहेनुसार, प्रभु हमें तब तक असीमित रूप से क्षमा करते रहेंगे जब तक हम उनसे प्रार्थना करते रहते हैं, तो बाइबल यह क्यों कहती है कि यदि हम सत्य का ज्ञान प्राप्त करने के बाद भी पाप करते हैं, तो पापों के लिए और कोई बलिदान बाकी नहीं रहेगा? पापों के बलिदान के बिना हम स्वर्ग के राज्य में कैसे प्रवेश कर सकते हैं? मुझे न इन सवालों का सिर समझ आ रहा था न पैर। मैं अक्सर इसे लेकर व्यथित रहती थी और प्रभु से प्रार्थना करती थी, "हे प्रभु, मैं निरंतर पाप करने और फिर उन पापों को स्वीकार करने की स्थिति में जी रही हूँ; मैं बहुत परेशान हूँ पाप से बचने के लिए मैं क्या कर सकती हूँ? मुझे इसका जवाब कहाँ मिल सकता है? प्रभु, कृपया मुझे बताएं कि इसमें आपकी क्या इच्छा है! आमीन।"

 पाप से बचने का एक मार्ग

फिर जनवरी 2018 में, मैं चीन की कुछ बहनों से ऑनलाइन मिली, उनके साथ बातचीत करके पता चला कि वे बहुत ही धर्मनिष्ठ ईसाई हैं। हमने विश्वास के बारे में सब प्रकार की बातें की और बातचीत की एक अवधि के बाद मैं खुद को उनके बहुत करीब महसूस करने लगी, मुझे लगा कि हम वास्तव में एक दूसरे से दिल खोल कर बातें कर सकते हैं। वे भी अपने जीवन में बहुत समर्पित थीं और बाइबल के बारे में उनकी अद्वितीय समझ और अंतर्दृष्टि थी। उनकी संगति वाकई रोशन करने वाली और आनंददायक थी—मुझे उनके साथ पवित्रशास्त्र के बारे में प्रलाप करना बहुत पसंद था।

 

एक बार बहन सुज़न ने मुझे बहुत गंभीरता से बताया, "प्रभु पहले ही वापस आ चुके हैं और वह मानवजाति को बचाने, शुद्ध करने और उनका न्याय करने का अंत का दिनों का कार्य कर रहे हैं।"

 

मैं यह सुनकर हैरान हो गयी, मैंने कहा, "प्रभु यीशु पहले ही क्रूस पर चढ़ाए गए थे, उन्होंने अपना कार्य पूरा करते हुए हमें हमारे पापों से छुटकारा दिलाया। जब प्रभु वापस आयेंगे तो क्या उन्हें हमें सीधे स्वर्ग के राज्य में नहीं ले जाना चाहिए? वह न्याय का कार्य भी क्यों करेंगे? क्या ऐसा हो सकता है कि उनका कार्य पूरा नहीं हुआ है?"

 

जवाब में, सिस्टर लूसी ने मेरे साथ यह संगति साझा की: "यह निश्चित रूप से सत्य है कि प्रभु यीशु का क्रूस चढ़ने का कार्य पूरा हो चुका है, हमें हमारे पापों से छुटकारा मिल चुका है और हम क्षमा पा चुके हैं। हालांकि, क्या छुटकारे का मतलब है कि हम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं? आइए परमेश्वर के वचनों का एक अंश पढ़ें, फिर हम समझ जाएंगे। 'मनुष्य … के पापों को क्षमा किया जाता था, परन्तु वह कार्य, कि आखिर किस प्रकार मनुष्य के भीतर से उन शैतानी स्वभावों को निकाला जाना है, अभी भी बाकी था। मनुष्य को केवल उसके विश्वास के कारण ही बचाया गया था और उसके पापों को क्षमा किया गया था, परन्तु उसका पापी स्वभाव उसमें से निकाला नहीं गया था और वह तब भी उसके अंदर बना हुआ था। मनुष्य के पापों को देहधारी परमेश्वर के द्वारा क्षमा किया गया था, परन्तु इसका अर्थ यह नहीं है कि मनुष्य के भीतर कोई पाप नहीं रह गया है। पाप बलि के माध्यम से मनुष्य के पापों को क्षमा किया जा सकता है, परन्तु मनुष्य इस मसले को हल करने में पूरी तरह असमर्थ रहा है कि वह कैसे आगे और पाप नहीं कर सकता है और कैसे उसके पापी स्वभाव को पूरी तरह से दूर किया जा सकता है और उसे रूपान्तरित किया जा सकता है। परमेश्वर के सलीब पर चढ़ने के कार्य की वजह से मनुष्य के पापों को क्षमा किया गया था, परन्तु मनुष्य पुराने, भ्रष्ट शैतानी स्वभाव में जीवन बिताता रहा। ऐसा होने के कारण, मनुष्य को भ्रष्ट शैतानी स्वभाव से पूरी तरह से बचाया जाना चाहिए ताकि मनुष्य का पापी स्वभाव पूरी तरह से दूर किया जाए और वो फिर कभी विकसित न हो, जो मनुष्य के स्वभाव को बदलने में सक्षम बनाये। इसके लिए मनुष्य के लिए आवश्यक है कि वह जीवन में उन्नति के पथ को, जीवन के मार्ग को, और अपने स्वभाव को परिवर्तित करने के मार्ग को समझे। साथ ही इसके लिए मनुष्य को इस मार्ग के अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता है ताकि मनुष्य के स्वभाव को धीरे-धीरे बदला जा सके और वह प्रकाश की चमक में जीवन जी सके, और वो जो कुछ भी करे वह परमेश्वर की इच्छा के अनुसार हो, ताकि वो अपने भ्रष्ट शैतानी स्वभाव को दूर कर सके, और शैतान के अंधकार के प्रभाव को तोड़कर आज़ाद हो सके, और उसके परिणामस्वरूप पाप से पूरी तरह से ऊपर उठ सके। केवल तभी मनुष्य पूर्ण उद्धार प्राप्त करेगा।'"

 

परमेश्वर के इन वचनों को पढ़ने के बाद, सिस्टर सुज़न ने संगति की: "हम परमेश्वर के वचनों से देख सकते हैं कि प्रभु यीशु ने जो कार्य किया वह छुटकारे का कार्य था। उन्होंने हमें पापों से बचाते हुए, हमारे पापों को क्षमा कर दिया। बचाए जाने का मतलब बस इतना है कि अब हम व्यवस्था बरकरार नहीं रख पाने और प्रभु के उद्धार के अनुग्रह को स्वीकार करने के कारण दोषी नहीं रह गये हैं। यह प्रभु के सामने आने, उनसे प्रार्थना करने, पापस्वीकार करने, पश्चाताप करने, प्रभु के अनुग्रह और आशीष का आनंद लेने के योग्य बनने को संदर्भित करता है। हालाँकि, हमारी पापी प्रकृति को दूर नहीं किया गया है। हम अभी भी पाप करने और फिर कबूल करने की स्थिति में जीते हैं। उदाहरण के लिए, अपने दैनिक जीवन में दूसरों के साथ अपनी बातचीत में, हम अक्सर एक अभिमानी स्वभाव प्रकट करते हैं, हमेशा चाहते हैं कि दूसरे लोग हमारी बात सुनें और हमारे अधीन हों। भले ही हम प्रभु में विश्वास करते हैं, लेकिन वास्तव में हमारे दिलों में उनका स्थान नहीं है। हमेशा की तरह, हम दुनिया की चीजों का लालच करते हैं और धर्मनिरपेक्ष रुझानों के पीछे भागते हैं। कुछ लोग तो अपने सांसारिक वैभव, ऐश्वर्य और देह के आनन्द को भोगने का अनुसरण करने के लिए परमेश्वर को पूरी तरह से त्याग भी देते हैं। पाप में रहने वाले हम जैसे लोग परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने के योग्य कैसे हो सकते हैं? प्रभु यीशु ने कहा है, 'मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जो कोई पाप करता है वह पाप का दास है। दास सदा घर में नहीं रहता; पुत्र सदा रहता है' (यूहन्ना 8:34-35)। प्रभु के वचन बहुत स्पष्ट हैं। पाप का कोई भी दास परमेश्वर के राज्य में नहीं रह सकता, चूँकि हम अक्सर पाप करते हैं, हम परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने के योग्य नहीं हैं। यही कारण है कि हमें अभी भी परमेश्वर के उद्धार के कार्य के एक और चरण की आवश्यकता है, ताकि हम अपने पापों से शुद्ध हो सकें और परमेश्वर के साथ संगत बन सकें। अन्यथा हम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए परमेश्वर की स्वीकृति प्राप्त नहीं कर सकते हैं।"

 

परमेश्वर का हर एक वचन और उस बहन की संगति, मुझे गहराई से समझ आई। तो, प्रभु यीशु का कार्य वास्तव में केवल छुटकारे का कार्य था, ताकि प्रभु हमें पाप से मुक्त कर सकें; यह हमारे लिए प्रभु की दया थी, ताकि वे हमें अब से पापी के रूप में न देखें। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि हम बिना पाप के और बेदाग हैं। हम अभी भी अक्सर न चाहते हुए पाप करते हैं, और यह सब इसलिए है क्योंकि हम में अभी भी पापी प्रकृति है। मैं अपने पति के साथ कैसे बात करती थी, इस बारे में सोचा—मैं चाहती थी कि वह हर बात में मेरी सुनें, अगर वे ऐसा नहीं करते थे तो मैं अपना आपा खो देती थी। मैं धर्मनिरपेक्ष रुझानों के साथ भी हो गयी, मेरे दिल पर भौतिक चीजों का कब्ज़ा था। मैं सभाओं में भी ठीक से उपस्थित नहीं हो पाती थी न ही पवित्रशास्त्र ठीक से पढ़ पाती थी। भले ही मैं प्रार्थना करती और प्रभु के समक्ष कई बार पापस्वीकार करती थी, लेकिन मैं निरंतर पाप करती ही जा रही थी। यह सब इसलिए था क्योंकि मैं अपने शैतानी प्रकृति के नियंत्रण में थी। कोई आश्चर्य नहीं कि पौलुस ने यह कहा है: "क्योंकि मैं जानता हूँ कि मुझ में अर्थात् मेरे शरीर में कोई अच्छी वस्तु वास नहीं करती। इच्छा तो मुझ में है, परन्तु भले काम मुझ से बन नहीं पड़ते" (रोमियों 7:18)। हमारी पापी प्रकृति हमारे भीतर अभी भी गहराई से घुसी हुई है, अगर हम सत्य का अभ्यास करना और परमेश्वर को संतुष्ट करना चाहें भी तो पाप और परमेश्वर का विरोध किये बिना नहीं रह सकते हैं। हम गन्दगी से भरे हैं और सच में परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने के योग्य नहीं हैं। जब मुझे इसका एहसास हुआ, तो मैंने पूछा, "आप कह रही हैं कि प्रभु यीशु ने छुटकारे का कार्य किया था, और जब प्रभु अंत के दिनों में आएंगे तो वह हमारे पापों से हमें छुटकारा दिलाने के लिए आयेंगे तो वे कार्य का एक चरण करेंगे। तो वह यह कार्य कैसे करेंगे?"

 

बहन सुज़न ने मुस्कुराते हुए कहा, "बहन, आपने अभी बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा है। वास्तव में, बाइबल में इस पर भविष्यवाणियाँ हैं, जैसे कि, 'यदि कोई मेरी बातें सुनकर न माने, तो मैं उसे दोषी नहीं ठहराता; क्योंकि मैं जगत को दोषी ठहराने के लिये नहीं, परन्तु जगत का उद्धार करने के लिये आया हूँ। जो मुझे तुच्छ जानता है और मेरी बातें ग्रहण नहीं करता है उसको दोषी ठहरानेवाला तो एक है: अर्थात जो वचन मैं ने कहा है, वही पिछले दिन में उसे दोषी ठहराएगा' (यूहन्ना 12:47-48)। 'क्योंकि वह समय आ पहुँचा है कि पहले परमेश्‍वर के लोगों का न्याय किया जाए; और जब कि न्याय का आरम्भ हम ही से होगा तो उनका क्या अन्त होगा जो परमेश्‍वर के सुसमाचार को नहीं मानते?' (1 पतरस 4:17)। हम बाइबल के पदों से देख सकते हैं कि जब प्रभु अंत के दिनों में आयेंगे, तो वे उन सभी सत्यों को व्यक्त करेंगे जिनकी हमें ज़रूरत है ताकि हम सत्य को समझ सकें और उसमें प्रवेश कर सकें—यह प्रभु यीशु के छुटकारे के कार्य को आगे जारी रखना है, परमेश्वर के भवन से शुरू होने वाला न्याय के कार्य का चरण जो मनुष्य को शुद्ध और पूर्ण करने के लिए है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों के इन दो अंशों को पढ़ने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा। परमेश्वर के वचन कहते हैं, 'इस युग के दौरान परमेश्वर द्वारा किया गया कार्य मुख्य रूप से मनुष्य के जीवन के लिए वचनों का प्रावधान करना, मनुष्य की प्रकृति के सार और भ्रष्ट स्वभाव को प्रकट करना, और धार्मिक अवधारणाओं, सामन्ती सोच, पुरानी सोच के साथ ही मनुष्य के ज्ञान और संस्कृति को समाप्त करना था। यह सब कुछ परमेश्वर के वचनों के माध्यम से अवश्य सामने लाया जाना और साफ किया जाना चाहिए।' 'अंत के दिनों में, मसीह मनुष्य को सिखाने के लिए विभिन्न प्रकार के सत्यों का उपयोग करता है, मनुष्य के सार को उजागर करता है, और उसके वचनों और कर्मों का विश्लेषण करता है। इन वचनों में विभिन्न सत्यों का समावेश है, जैसे कि मनुष्य का कर्तव्य, मनुष्य को किस प्रकार परमेश्वर का आज्ञापालन करना चाहिए, हर व्यक्ति जो परमेश्वर के कार्य को करता है, मनुष्य को किस प्रकार परमेश्वर के प्रति निष्ठावान होना चाहिए, मनुष्य को किस प्रकार सामान्य मानवता से, और साथ ही परमेश्वर की बुद्धि और उसके स्वभाव इत्यादि को जीना चाहिए। ये सभी वचन मनुष्य के सार और उसके भ्रष्ट स्वभाव पर निर्देशित हैं। खासतौर पर, वे वचन जो यह उजागर करते हैं कि मनुष्य किस प्रकार से परमेश्वर का तिरस्कार करता है इस संबंध में बोले गए हैं कि किस प्रकार से मनुष्य शैतान का मूर्त रूप और परमेश्वर के विरुद्ध दुश्मन की शक्ति है। अपने न्याय का कार्य करने में, परमेश्वर केवल कुछ वचनों से ही मनुष्य की प्रकृति को स्पष्ट नहीं करता है; वह लम्बे समय तक इसे उजागर करता है, इससे निपटता है, और इसकी काट-छाँट करता है। उजागर करने की इन विधियों, निपटने, और काट-छाँट को साधारण वचनों से नहीं, बल्कि सत्य से प्रतिस्थापित किया जा सकता है, जिसे मनुष्य बिल्कुल भी धारण नहीं करता है। केवल इस तरीके की विधियाँ ही न्याय समझी जाती हैं; केवल इसी तरह के न्याय के माध्यम से ही मनुष्य को वश में किया जा सकता है और परमेश्वर के प्रति समर्पण में पूरी तरह से आश्वस्त किया जा सकता है, और इसके अलावा मनुष्य परमेश्वर का सच्चा ज्ञान प्राप्त कर सकता है। न्याय का कार्य जिस चीज़ को उत्पन्न करता है वह है परमेश्वर के असली चेहरे और उसकी स्वयं की विद्रोहशीलता के सत्य के बारे में मनुष्य में समझ। न्याय का कार्य मनुष्य को परमेश्वर की इच्छा की, परमेश्वर के कार्य के उद्देश्य की, और उन रहस्यों की अधिक समझ प्राप्त करने देता है जो उसके लिए समझ से परे हैं। यह मनुष्य को उसके भ्रष्ट सार तथा उसकी भ्रष्टता के मूल को पहचानने और जानने, साथ ही मनुष्य की कुरूपता को खोजने देता है। ये सभी प्रभाव न्याय के कार्य के द्वारा पूरे होते हैं, क्योंकि इस कार्य का सार वास्तव में उन सभी के लिए परमेश्वर के सत्य, मार्ग और जीवन का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य है जिनका उस पर विश्वास है। यह कार्य परमेश्वर के द्वारा किया गया न्याय का कार्य है।'"

 

बहन सुज़न ने अपनी संगति साझा करना जारी रखा। "परमेश्वर के वचन हमें दिखाते हैं कि अंत के दिनों में, वह न्याय का कार्य करने के लिए वचनों का उपयोग करते हैं। परमेश्वर के द्वारा व्यक्त किए गए सभी वचनों में उनके धर्मी स्वभाव के साथ उनका स्वरूप, उनके प्रबंधन योजना के रहस्य, मानवजाति के उद्धार के उनके उद्देश्य और इरादे निहित हैं। इसके अलावा, वे लोगों की पापमयता, परमेश्वर के विरोध के मूल, मनुष्य के भ्रष्टाचार के सत्य, साथ ही साथ मानवजाति के अंतिम गंतव्य और परिणाम को व्यक्त करते हैं—वे सत्य के इन सभी पहलुओं को समाहित करते हैं। ये सभी वचन हमारे जीवन के लिए जीविका प्रदान करते हैं। वे सभी जो अंत के दिनों में परमेश्वर के न्याय और ताड़ना के कार्य से गुजरते हैं, वे परमेश्वर द्वारा अपने दिलों के अंतरतम स्थान की छानबीन का अनुभव करते हैं। उनके वचन एक तेज तलवार की तरह हैं, जो परमेश्वर के खिलाफ विश्वासघात की हमारी शैतानी प्रकृति और हमारे दिलों के घृणित इरादों को काटते और प्रकट करते हैं। यहाँ तक कि वे हमारे दिलों की बिल्कुल गहराई में छिपी शैतानी सोच को भी उजागर करते हैं जिसका दूसरों को पता नहीं है। इससे हमें पता चलता है कि शैतान ने हमें कितनी गहराई तक छोटे-बड़े तरीकों से भ्रष्ट किया है, छोटे तरीकों से जैसे कि अपने जीवन में दूसरों के साथ व्यवहार और पेश आने में, और बड़े तरीकों से जैसे कि विश्वास पर हमारे दृष्टिकोण और यह तथ्य कि हम जो मार्ग अपनाते हैं वो पूरी तरह शैतान के सांसारिक दर्शन और जीते रहने के नियमों पर निर्भर है। उनके वचनों के माध्यम से, हम देखते हैं कि हमारी प्रकृति में घमंड, कुटिलता, छल, लालच, बुराई, स्वार्थ और तुच्छता भरे हुए हैं, और हम में से जो परमेश्वर में विश्वास करते हैं, वे भी बस आशीष पाने के लिए, पुरस्कृत होने के लिए विश्वास करते हैं। हमें एहसास होता है कि यह सत्य का अनुसरण करना, जीवन प्राप्त करना, या एक सच्ची मानवीय समानता को जीना बिलकुल नहीं है, और हम वास्तव में परमेश्वर के सामने रहने के योग्य नहीं हैं। तब हम पश्चाताप करने लगते हैं और अपने दिलों की गहराई से खुद से नफरत करने लगते हैं। इसी समय, हमारे पास परमेश्वर के वचनों के अधिकार और शक्ति के साथ-साथ उनके धर्मी, पवित्र और अलंघनीय स्वभाव का बहुत गहरा अनुभव भी होता है; और हम खुद को परमेश्वर के सामने दंडवत करने, उनसे पश्चाताप करने, अपने तरीके बदलने और अपने शैतानी प्रकृतियों का पता लगाने से नहीं रोक पाते हैं। इस प्रकार हमें परमेश्वर के न्याय और ताड़ना को स्वीकार करने, सत्य को अमल में लाने, और परमेश्वर को संतुष्ट करने के लिए नए लोग बनने का संकल्प लेने में खुशी होती है।"

 

बहन लूसी ने भावना से ओतप्रोत होकर कहा, "यह सच है! यदि परमेश्वर के वचनों का प्रकाशन और न्याय नहीं होता, तो हम वास्तव में कभी भी अपने स्वयं के भ्रष्ट स्वभावों, प्रकृतियों और सार को नहीं जान पाते। हम स्पष्ट रूप से बहुत भ्रष्ट हैं, फिर भी हमें लगता है कि हम सम्माननीय हैं, और हमें लगता है कि हम प्रभु द्वारा स्वर्ग के राज्य में ले जाये जाने के योग्य हैं। मैं हमेशा खुद को एक स्नेहशील, सौम्य व्यक्ति मानती थी; मैं कभी किसी के साथ बहस नहीं करती थी। और जब मैं विश्वासी हो गयी तो मैं बहुत अच्छे व्यवहार से युक्त थी और बहुत सारी अच्छी चीजें करती थी, इसलिए मुझे लगता था कि मैं एक अच्छी व्यक्ति हूँ और जब प्रभु आएंगे, तो मुझे सीधे स्वर्ग के राज्य में ले जाया जाएगा। लेकिन अंत के दिनों के सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करने के बाद, परमेश्वर के वचनों ने जो उजागर किया बस उसके माध्यम से ही मैंने स्पष्टता से देखा कि मेरा 'अच्छा' होना सिर्फ दिखावे के लिए है, और मैं वास्तव में अच्छी नहीं हूँ। उन चीजों को करने के पीछे मेरी प्रेरणा, दूसरों की प्रशंसा हासिल करना था, लोगों का आदर पाना था। जिस तरह से मैं आचरण करती थी वह दूसरों की आंखों में एक आदर्श छवि स्थापित करने के लिए था। साथ ही, मैं प्रभु की शिक्षाओं का उल्लंघन करती थी और हर मोड़ पर परमेश्वर के प्रति विद्रोही और चोट पहुँचाने वाली थी, साथ ही घमंडी और किसी की बात न सुनने वाली थी। मैं झूठ भी बोलती थी और अपने हित के लिए गलत काम करती थी। लोगों के दिलों में स्थान के लिए परमेश्वर के साथ संघर्ष करते हुए, मैं अक्सर अपने आप को ऊँचा उठाती थी और स्वयं की गवाही देती थी। मैं प्रमुख दूत की राह पर चल रही थी। जब मैंने इस बारे में सोचा, तो मुझे वाकई शर्म और ग्लानि महसूस हुई; मैं खुद से घृणा और नफरत करने लगी। मैंने फिर कभी डींगें नहीं मारीन कि मैं कितनी अच्छी हूँ, और न ही मैंने खुद को स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के योग्य माना। इसके बजाय, मैं वास्तव में, परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना को स्वीकार करने और अपने भ्रष्ट स्वभाव को उतार फेंकने के लिए दिल से तैयार हो गयी। यह परमेश्वर के वचन थे जिन्होंने मुझे मेरी धारणाओं और कल्पनाओं से जगाया, मुझे मेरी वास्तविक स्थिति को पहचानने, और सत्य और स्वभाव के परिवर्तन के अनुसरण के मार्ग पर चलाया। यह सब अंत के दिनों के परमेश्वर के कार्य का फल था।"

 

ईसाई प्रार्थना

मैं बहनों की संगति से वाकई बहुत द्रवित हुई—इसने मुझे दिखा दिया कि मैं अपनी धारणाओं और कल्पनाओं में जकड़ी हुई थी और बहुत स्पष्ट रूप से हर समय पाप कर रही थी, इन सबके बावजूद भी मैं प्रभु के लौटने और मुझे स्वर्ग के राज्य में ले जाने का इंतजार कर रही थी। यह वाकई अवास्तविक है। मैं परमेश्वर को धन्यवाद देती हूँ कि बहनों की, परमेश्वर के न्याय के कार्य और उनके अनुभव की गवाही के माध्यम से उन्होंने मुझे पाप को दूर फेंकने का व्यावहारिक मार्ग दिखाया। मुझे अब इसलिए पीड़ित होने और असहाय महसूस करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं पाप से बच नहीं सकती। मेरा मानना है कि जब तक मैं परमेश्वर के न्याय के कार्य को स्वीकार करती हूँ, उससे होकर गुज़रती हूँ, तब तक मुझे पाप से मुक्त किया जा सकता है और मेरे पास स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने का मौका है।

मैंने खुशी से कहा, "प्रभु का धन्यवाद! भले ही मैंने अभी तक सर्वशक्तिमान परमेश्वर के न्याय के कार्य का अनुभव नहीं किया है, लेकिन मैं आपके अनुभव के माध्यम से, हमारे लिए परमेश्वर के प्रेम और उद्धार को वास्तव में महसूस कर सकती हूँ। अब से, मैं आप दोनों के साथ अधिक संवाद करना चाहूँगी ताकि मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्यों, और आपके अनुभवों और गवाहियों के बारे में अधिक समझ सकूँ।" यह सुनकर वे रोमांचित हो गए।

 

उन बहनों के साथ कुछ समय तक खोज करने, जांच करने और सभा करने के बाद, मुझे सत्य के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा समझ मिली। मैंने अंत में यह निर्धारित किया कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही वास्तव में लौटे हुए प्रभु यीशु हैं, इसलिए मैंने अंत के दिनों के उनके कार्य को सहर्ष स्वीकार कर लिया—मुझे अपने हृदय के भीतर बहुत गर्माहट का एहसास हुआ। मेरा मानना है कि परमेश्वर ने मुझ पर बहुत अनुग्रह किया है। उन्होंने न केवल मेरी प्रार्थनाओं का जवाब दिया, बल्कि उनकी वाणी सुनने और बुद्धिमान कुंवारियों में से एक बनने में मेरी अगुआई की है। परमेश्वर का धन्यवाद! सारी महिमा सर्वशक्तिमान परमेश्वर की हो। आमीन!

 

स्रोत: यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए

Write a comment

Comments: 0