Hindi Christian Movie "तड़प" क्लिप 5 - प्रभु ने जो स्थान हमारे लिये तैयार किया है वह कहाँ है?

ZB《祈盼》「主為我們預備地方」的奧祕-ZB20180826

 

Cai Minghui(M):प्रभु यीशु ने हमसे वादा किया था: "क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूँ। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूँ, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा कि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो" (यूहन्ना 14:2-3)। उनके इन वचनों को हम कैसे समझें? दरअसल प्रभु यीशु हमारे लिये जगह तैयार करने गए कहां? क्या इन वचनों में भी कोई रहस्य छिपा है?

 

Fang Xincheng(F):तुमने बिल्कुल ठीक कहा। प्रभु के वचनों में वाकई कुछ रहस्य छिपे हैं। अगर इन्हें हम अपनी धारणाओं और कल्पनाओं से देखें, तो प्रभु यीशु स्वर्ग लौट गए हैं, इसलिए वे हमारे लिये निश्चित तौर पर कोई जगह बना रहे हैं। लेकिन इस तरह से देखना बहुत बड़ी भूल होगी। परमेश्वर के कार्य के मामले में, हम अपनी धारणाओं और कल्पनाओं पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं कर सकते, क्योंकि इंसान उनके कार्यों की थाह नहीं पा सकता। इन चीज़ों के बारे में हम तभी समझ पाएंगे जब वे उन्हें पूरा कर लेंगे और उन्हें हमारे सामने रख दिया जाएगा। क्या तुम लोग ऐसा नहीं मानते? मैं भी इन्हें तब तक नहीं समझ पाई जब तक कि मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को स्वीकार नहीं कर लिया, और उस कार्य की सच्चाई को नहीं देख लिया जो उन्होंने पूरा कर लिया है। प्रभु यीशु का हमारे लिये जगह तैयार करने के लिये लौटना दरअसल, हमारे लिये अंत के दिनों में जन्म लेने, अंत के दिनों में देहधारी परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करने, उनके न्याय की प्रक्रिया से गुज़रने, शुद्ध और पूर्ण किये जाने, और आखिर में मसीह के राज्य में ले जाए जाने के लिए था।

 

AS0K0918-20200117-A-05-4K-ZB

 

परमेश्वर देहधारी हुए हैं और इंसानों के बीच रह रहे हैं, उन्होंने अंत के दिनों में न्याय का कार्य करने के लिये सत्य व्यक्त किया है, और हमने परमेश्वर की वाणी सुन ली है और हमें उनके सामने खड़ा होने के लिये उन्नत किया गया है। क्या यह उनका हमसे मिलने आना नहीं है? हां, है। हम परमेश्वर के वचनों को खाते और पीते हैं, हम उनके वचनों का स्वाद लेते हैं, हम उनके कार्य का अनुभव करते हैं, और हम परमेश्वर के साथ भोज में शामिल होते हैं। क्या यह प्रभु से मिलना नहीं है? जब परमेश्वर का कार्य पूरा होने का दिन आएगा, जब हम शुद्ध और पूर्ण कर दिए जाएंगे, तो हमें परमेश्वर के राज्य में लाया जाएगा। परमेश्वर के राज्य में मसीह का शासन है, और हम परमेश्वर के राज्य में उनके लोगों की तरह, उनकी आराधना करेंगे। आमीन! क्या इससे प्रभु की ये भविष्यवाणी पूरी नहीं होती, "जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो"?

 

AS0K0930-20200117-A-13-4K-ZB

 

Brother Wu:तो इस तरह से प्रभु के वचन पूरे होते हैं। परमेश्वर का धन्यवाद! हम सत्य पर जितनी अधिक संगति करेंगे, हमारे दिलों में उतनी ही अधिक ज्ञान की रोशनी आएगी, आमीन!

 

Hindi Christian Movie "तड़प" क्लिप 5 - प्रभु ने जो स्थान हमारे लिये तैयार किया है वह कहाँ है?

 

दो हज़ार साल पहले, प्रभु यीशु ने वचन दिया था, "मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूँ। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूँ, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा कि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो" (यूहन्ना 14:2-3)।(© BSI) बहुत-से लोगों का मानना है कि प्रभु स्वर्ग लौट गए, इसलिये वे निश्चित रूप से हमारे लिये स्वर्ग में स्थान तैयार कर रहे हैं। क्या ऐसा मानना प्रभु के वचनों के अनुरूप है? इस वचन में कौन-से रहस्य छिपे हैं?

 

वीडियो देखें: 

 

 

सर्वाधिक देखा गया: 

 

Hindi Christian Video "स्वर्गिक राज्य का मेरा स्वप्न" क्लिप 3 - स्वर्ग का राज्य वास्तव में कहां है?

 

इश्तहार: 

Write a comment

Comments: 0