Posts tagged with "प्रभु यीशु की वापसी"



तुम लोगों को अज्ञानी और अभिमानी व्यक्ति नहीं बनना चाहिए, बल्कि ऐसा बनना चाहिए जो पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन का पालन करता हो और सत्य की खोज करने के लिए लालायित हो; सिर्फ़ इसी तरीके से तुम लोग लाभान्वित होगे
मैं अपने कार्य को अन्य जाति देशों में फैला रहा हूँ। मेरी महिमा पूरे ब्रह्मांड में जगमगा रही है; मेरी इच्छा सितारों की तरह अंकित लोगों में सन्निहित है, सबकी कमान मेरे हाथों में है और सब मेरे द्वारा सौंपे गए कार्य को करने में लगे हैं।
हमें किस तरह "देखनी और प्रतीक्षा करनी" चाहिए कि प्रभु का आगमन होने पर हम उनका स्वागत कर सकेंगे?
गू शाउचेंग चीन की एक गृह कलीसिया में पादरी हैं। उन्होंने कई सालों तक प्रभु में विश्वास किया है; वे अपने धर्मोपदेशों पर निरंतर काम करते रहे हैं, और सुसमाचार का प्रचार करने हर जगह जाते रहे हैं।
प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने और स्वर्ग में आरोहित होने के बाद, सदियों से हम विश्वासी उद्धारक यीशु की वापसी के लिए व्यग्रता से तड़प रहे हैं।
गवाहियाँ · 29. May 2020
चूँकि हम समझते हैं कि कार्य के तीन चरण एक परमेश्वर द्वारा किए जाते हैं, इसलिए हम समझ सकते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करना यीशु मसीह के साथ विश्वासघात करना नहीं है, बल्कि लौटे हुए यीशु मसीह का स्वागत करना है और मेम्ने के पदचिह्नों पर चलना है। जैसा कि प्रकाशितवाक्य में लिखा है: 'ये वे ही हैं कि जहाँ कहीं मेम्ना जाता है, वे उसके पीछे हो लेते हैं' (प्रकाशितवाक्य 14:4)।"
"परमेश्‍वर यहोवा की यह वाणी है, 'देखो, ऐसे दिन आते हैं, जब मैं इस देश में अकाल करूँगा; उसमें न तो अन्न की भूख और न पानी की प्यास होगी, परन्तु यहोवा के वचनों के सुनने ही की भूख प्यास होगी'"
गवाहियाँ · 23. May 2020
अपने पूरे जीवन में कई चीज़ें हमसे छूट जाएँगी, जैसे कि स्वादिष्ट भोजन, किसी ख़ास व्यक्ति के संग एक मुलाकात, एक अच्छी नौकरी, हमारे स्नेह से जुड़ी कोई वस्तु, आदि।
प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में यह भविष्यवाणी की गई है: "देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूँगा और वह मेरे साथ" (प्रकाशितवाक्य 3:20)।
Hindi Christian Movie अंश 2 : "जोखिम भरा है मार्ग स्वर्ग के राज्य का" - प्रभु यीशु देह में लौट आये हैं और कार्य करने के लिये प्रकट हुए हैं बहुत से लोग प्रभु के दूसरे आगमन के स्वागत में, बाइबल में दी गई इस...

Show more